Question :

बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

Answer : B

Description :


32 पहाड़ियों से घिरा उमरिया जिले में स्थित बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वर्ष 1968 में की गई थी। सन् 1993 में इसे प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत शामिल किया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है-


A) नरसिंहपुर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer