Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओं का विलय किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

Answer : B

Description :


ग्रामीण स्वरोजगार एवं विकास हेतु संचालित 6 योजनाओं जैसे जीवनधारा सिट्रा, गंगाकल्याण, आईडीपी, ट्रायसेम एवं ड्वाकरा योजनाओं को विलय कर 1 अप्रैल, 1999 से स्वर्ण जयंती ग्राम 'स्वरोजगार योजना प्रांरभ की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल 'प्राणहिता' कहलाता है?


A) बेनगंगा-वर्धा
B) कुंवारी-वर्धा
C) कुनू-पार्वती
D) तवा-क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?


A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र - 435 मेगावॉट
B) महेश्वर जल विद्युत केन्द - 320 मेगावॉट
C) बरगी जलविद्युत केन्द्र - 99 मेगावॉट
D) राणा प्रताप जल विद्युत केन्द्र - 172 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?


A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 5


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) ओडिशा

View Answer