Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओं का विलय किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

Answer : B

Description :


ग्रामीण स्वरोजगार एवं विकास हेतु संचालित 6 योजनाओं जैसे जीवनधारा सिट्रा, गंगाकल्याण, आईडीपी, ट्रायसेम एवं ड्वाकरा योजनाओं को विलय कर 1 अप्रैल, 1999 से स्वर्ण जयंती ग्राम 'स्वरोजगार योजना प्रांरभ की गई है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसका निर्वाचन राज्य के विवेक पर छोड़ा गया है?


A) सरपंच का
B) जनपद अध्यक्ष का
C) जिला पंचायत अध्यक्ष का
D) उपर्युक्त सभी का

View Answer

Related Questions - 2


राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है?


A) कलकत्ता
B) पुणे
C) जबलपुर
D) अहमदाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रेलवे रिंग बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिधौली (ग्वालियर)
B) पथरिया (दमोह)
C) पाटन (दुर्ग)
D) महू (इन्दौर)

View Answer

Related Questions - 5


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer