Question :

निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 25 मई, 1998 को बी.आर. दुबे समिति ने 16 जिलों तथा जुलाई, 1998 में एम.एस. सिंहदेव समिति ने 6 नये जिले बनाने की अनुशंसा की थी जिनके अन्तर्गत मध्यप्रदेश में 16 नये जिले बने थे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस किले का जौहर कुण्ड प्रसिद्ध है?


A) अजयगढ़ का
B) बाँधोगढ़ का
C) चंदेरी का
D) रायसेन का

View Answer

Related Questions - 2


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?


A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी का राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

View Answer