Question :

निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 25 मई, 1998 को बी.आर. दुबे समिति ने 16 जिलों तथा जुलाई, 1998 में एम.एस. सिंहदेव समिति ने 6 नये जिले बनाने की अनुशंसा की थी जिनके अन्तर्गत मध्यप्रदेश में 16 नये जिले बने थे।


Related Questions - 1


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-


A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) सीतामऊ (मंदसौर)
C) नीमच (मंदसौर)
D) जावरा (मुरैना)

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?


A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार

View Answer