Question :

निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 25 मई, 1998 को बी.आर. दुबे समिति ने 16 जिलों तथा जुलाई, 1998 में एम.एस. सिंहदेव समिति ने 6 नये जिले बनाने की अनुशंसा की थी जिनके अन्तर्गत मध्यप्रदेश में 16 नये जिले बने थे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितने आकाशवाणी केन्द्र है?


A) 10
B) 18
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 3


'बोल्डर चेकडैम' क्या है?


A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer