Question :

निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 25 मई, 1998 को बी.आर. दुबे समिति ने 16 जिलों तथा जुलाई, 1998 में एम.एस. सिंहदेव समिति ने 6 नये जिले बनाने की अनुशंसा की थी जिनके अन्तर्गत मध्यप्रदेश में 16 नये जिले बने थे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


जैन तीर्थ स्थल “मुक्तागिरी” किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) दुर्ग
C) रीवा
D) भिंड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer