Question :

'केट' कहाँ स्थापित है?


A) धार
B) इन्दौर
C) राजगढ़
D) ओरछा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के इन्दौर में विश्व का तीसरा तथा एशिया में प्रथम लेजर किरण ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया है। केट का नाम दिसम्बर, 2005 में राजा रमन्ना प्रौद्योगिक केन्द्र कर दिया गया है।


Related Questions - 1


प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित हैः


A) इन्दौर में
B) सागर में
C) झाबुआ में
D) भोपाल में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer