Question :

बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

Answer : D

Description :


राजा बख्तावरसिंह को अपने ही सहयोगियों के विश्वासघात के कारण 11 नवंबर, 1857 को लालगढ़ किले के पास से गिरफ्तार किया गया, उन्हें 10 फरवरी 1858 को इंदौर में फाँसी दी गई।


Related Questions - 1


उत्तर भारत की 16 जनपदों में से कितनी मध्यप्रदेश के इतिहास से सम्बन्धित थी?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 2


‘इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट’ मैनेजमेन्ट संस्थान कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 4


‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer