Question :

बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

Answer : D

Description :


राजा बख्तावरसिंह को अपने ही सहयोगियों के विश्वासघात के कारण 11 नवंबर, 1857 को लालगढ़ किले के पास से गिरफ्तार किया गया, उन्हें 10 फरवरी 1858 को इंदौर में फाँसी दी गई।


Related Questions - 1


विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


विदिशा _________ नदी के तट पर स्थित है।


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


1.11.2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन थे?


A) अर्जुन सिंह
B) दिग्विजय सिंह
C) सुन्दरलाल पटवा
D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की प्रथम डी.एन.ए. प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई हैं?


A) नीमच
B) मंदसौर
C) पन्ना
D) सागर

View Answer