Question :

बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

Answer : D

Description :


राजा बख्तावरसिंह को अपने ही सहयोगियों के विश्वासघात के कारण 11 नवंबर, 1857 को लालगढ़ किले के पास से गिरफ्तार किया गया, उन्हें 10 फरवरी 1858 को इंदौर में फाँसी दी गई।


Related Questions - 1


सहकारी क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ बनाने का संयंत्र राज्य में कहाँ स्थापित है?


A) खरगौन
B) दतिया
C) सागर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?


A) नहपान
B) भूमक
C) पलुमावी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 5


लकड़ी चीरने के उद्योग का सबसे महत्त्वपूर्ण केंद्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) बालाघाट
C) रतलाम
D) मंदसौर

View Answer