Question :

प्रदेश में ‘तात्या टोपे’ स्टेडियम कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) इंदौर

Answer : C

Description :


तात्या टोपे स्टेडियम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है, ग्वालियर में रुपसिंह स्टेडियम तथा इंदौर में नेहरु तथा उषाराजे स्टेडियम स्थित हैं।


Related Questions - 1


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा 5 नये टाइगर रिजर्व अभयारण्य स्थापित किये जाने की घोषणा में मध्य प्रदेश का कौन-सा अभयारण्य शामिल है?


A) रातापानी
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पालपुर कूनो
D) रालामण्डल

View Answer

Related Questions - 3


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'ट्राइसेम योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1999

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर

View Answer