Question :

मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?


A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश देश का ह्रदय प्रदेश है अर्थात् यह देश के मध्य में स्थित होने के कारण मध्यप्रदेश के नाम से पुकारा गया। प्रदेश का यह नाम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरु ने दिया था।


Related Questions - 1


प्रख्यात् गूजरीं महल मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) राजगढ़
B) बैतूल
C) ग्वालियर
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सहयोग से बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?


A) सोन नदी
B) बरगी नदी
C) उर्मिल नदी
D) बेतवा नदी

View Answer

Related Questions - 5


सबसे कम नगरीकृत जिला समूह के सही क्रम को चुनिए :


A) डिण्डोरी, बालाघाट, मण्डला, झाबुआ, पन्ना
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, पन्ना, झाबुआ
C) डिण्डोरी, अलीराजपुर, सीधी, झाबुआ, सिवनी
D) झाबुआ, मण्डला, डिण्डोरी, पन्ना, बालाघाट

View Answer