Question :

मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


घाघ को ‘कृषि पण्डित’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा चर्चित कहावतें भारतीय कृषि पर पूर्णतः खरी उतरती हैं। घाघ की समस्त कहावतें उनके दीर्घ अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर थीं। अतः इनके माध्यम से उन्होंने कृषि को व्यावहारिक दृष्टि प्रदान की।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का फेल्सपार उत्पादक जिला कौन है?


A) छिन्दवाड़ा
B) शिवपुरी
C) जबलपुर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में तानसेन सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) संगीत
B) अभिनय
C) लेखन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार का अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय पुरस्कार 2007 किसे प्रदान किया गया था?


A) अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम
B) विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी
C) श्री योगेन्द्र
D) मणिभवन स्मारक ट्रस्ट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2012-13 प्रावधान प्रस्तावित किया गया था?


A) 112 करोड़ रु
B) 115 करोड़ रु
C) 119 करोड़ रु
D) 123 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 5


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer