Question :
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
घाघ को ‘कृषि पण्डित’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा चर्चित कहावतें भारतीय कृषि पर पूर्णतः खरी उतरती हैं। घाघ की समस्त कहावतें उनके दीर्घ अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर थीं। अतः इनके माध्यम से उन्होंने कृषि को व्यावहारिक दृष्टि प्रदान की।
Related Questions - 1
निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?
A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?
A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) रीवा-पन्ना का पठार
D) सतपुड़ा का पठार
Related Questions - 3
राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-
A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है
Related Questions - 4
प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?
A) अवन्ति
B) अंधन
C) निषद
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)