Question :

मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


घाघ को ‘कृषि पण्डित’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा चर्चित कहावतें भारतीय कृषि पर पूर्णतः खरी उतरती हैं। घाघ की समस्त कहावतें उनके दीर्घ अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर थीं। अतः इनके माध्यम से उन्होंने कृषि को व्यावहारिक दृष्टि प्रदान की।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधेयक किस तिथि को पारित किया गया?


A) 30 दिसम्बर, 1993
B) 31 जुलाई, 1992
C) 30 जुलाई, 1993
D) 31 जून, 1990

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन होता है:


A) सोयाबीन
B) गेहूँ
C) मूँगफली
D) कपास

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer