Question :
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
घाघ को ‘कृषि पण्डित’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा चर्चित कहावतें भारतीय कृषि पर पूर्णतः खरी उतरती हैं। घाघ की समस्त कहावतें उनके दीर्घ अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर थीं। अतः इनके माध्यम से उन्होंने कृषि को व्यावहारिक दृष्टि प्रदान की।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?
A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए-
क्षेत्र | स्थान |
(अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश | 1. नौगाँव |
(ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश | 2. ग्वालियर |
(स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश | 3. शहडोल |
(द) मालवा का पठारी प्रदेश | 4. उज्जैन |
कूट : अ ब स द
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 3
‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?
A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का बैंक नोट प्रेस मुद्रणालय कहाँ है?
A) नेपानगर
B) देवास
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में तेल शोधन संयंत्र की स्थापना कहाँ पर होगी?
A) मालनपुर
B) पीथमपुर
C) मण्डीदीप
D) आसागौड