Question :
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
घाघ को ‘कृषि पण्डित’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा चर्चित कहावतें भारतीय कृषि पर पूर्णतः खरी उतरती हैं। घाघ की समस्त कहावतें उनके दीर्घ अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर थीं। अतः इनके माध्यम से उन्होंने कृषि को व्यावहारिक दृष्टि प्रदान की।
Related Questions - 1
प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?
A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से
Related Questions - 2
नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :
A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित मे से कौनसा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है, न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?
A) बहुजन समाज पार्टी
B) समाजवादी पार्टी
C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?
A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स
Related Questions - 5
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है
A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति