Question :
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
घाघ को ‘कृषि पण्डित’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इनके द्वारा चर्चित कहावतें भारतीय कृषि पर पूर्णतः खरी उतरती हैं। घाघ की समस्त कहावतें उनके दीर्घ अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर थीं। अतः इनके माध्यम से उन्होंने कृषि को व्यावहारिक दृष्टि प्रदान की।
Related Questions - 1
गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?
A) पेंच
B) कान्हा
C) बाँधवगढ़
D) पालपुर कूणों
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?
A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई
Related Questions - 3
Related Questions - 4
वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?
A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा
Related Questions - 5
नर्मदा नदी अपने अद्गम स्रोत-
A) अमरकंटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है