Question :

मध्यप्रदेश में तानसेन सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) संगीत
B) अभिनय
C) लेखन
D) चित्रकला

Answer : A

Description :


तानसेन सम्मान राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है जिसे संगीत क्षेत्र के मनीषी संगीतज्ञों को अपने समर्पण और योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रुप में विनिर्देष्ट करने का प्रयोजन हैः


A) शीघ्र विचारण
B) समयबद्ध विचारण
C) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 3


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क कहाँ स्थापित है?


A) इन्दौर
B) राजगढ़
C) देवास
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer