मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?
A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के कोयला क्षेत्र को मुख्यतः दो भागों-मध्य भारत कोयला क्षेत्र तथा सतपुड़ा कोयला क्षेत्र में बाँट गया है। इसमें उमरिया कोयला क्षेत्र मध्य भारत क्षेत्र में आता है, जो 15 किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ प्रदेश का सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है।
Related Questions - 1
एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?
A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?
(अ) शहडोल
(ब) मण्डला
(स) सीधी
(द) बालाघाट
(क) छिंदवाड़ा
सही कोड का चयन करें :
A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई थी?
A) 1 नवम्बर, 2000
B) 1 जुलाई, 2000
C) 1 अगस्त, 2000
D) 1 दिसम्बर, 2000
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3