Question :

मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?


A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के कोयला क्षेत्र को मुख्यतः दो भागों-मध्य भारत कोयला क्षेत्र तथा सतपुड़ा कोयला क्षेत्र में बाँट गया है। इसमें उमरिया कोयला क्षेत्र मध्य भारत क्षेत्र में आता है, जो 15 किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ प्रदेश का सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है।


Related Questions - 1


उदयचंद्र कहाँ के शहीद थे?


A) मण्डला
B) छतरपुर
C) मंदसौर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का लिंगानुपात क्या है?


A) 912 : 1000
B) 915 : 1000
C) 919 : 1000
D) 931 : 1000

View Answer