Question :

मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?


A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के कोयला क्षेत्र को मुख्यतः दो भागों-मध्य भारत कोयला क्षेत्र तथा सतपुड़ा कोयला क्षेत्र में बाँट गया है। इसमें उमरिया कोयला क्षेत्र मध्य भारत क्षेत्र में आता है, जो 15 किलोमीटर क्षेत्रफल के साथ प्रदेश का सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है।


Related Questions - 1


गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?


A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन है?


A) कालीभीत पहाड़ी
B) बड़वानी पहाड़ी
C) विजयगढ़ पहाड़ी
D) धूपगढ़ पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है-


A) पचमढ़ी
B) धूपगढ़
C) बीजलगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer