मध्यप्रदेश के विदिशा तथा एरण से किस गुप्त शासक के नाम के सिक्के मिले हैं?
A) समुद्रगुप्त
B) चंद्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) भानुगुप्त
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के विदिशा तथा एरण से गुप्त शासक रामगुप्त के ताँबे के सिक्के प्राप्त हुए हैं। जिन पर गुप्त लिपि में रामगुप्त का नाम लिखा है।
Related Questions - 1
नर्मदा बचाओं आन्दोलन किस बाँध की ऊँचाई बढाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
A) इंदिरा सागर (मध्यप्रदेश)
B) ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश)
C) सरदार सरोवर (गुजरात)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
28 फरवरी, 2012 को प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट में सामाजिक एवं सांस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2012 से एक नया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस प्ररस्कार का नाम है-
A) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय सम्मान
B) अन्ना हजारे राष्ट्रीय सम्मान
C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय सम्मान
D) नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान
Related Questions - 3
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?
A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से
Related Questions - 5
निम्न में से किस/किन स्थलों को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है?
A) माण्डव के स्मारक
B) ग्वालियर की महाराजा रेल
C) उज्जैन का जंतर-मंतर
D) उपर्युक्त सभी