Question :
A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना
Answer : C
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?
A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना
Answer : C
Description :
कर्क रेखा मध्यप्रदेश के मध्य से गुजरती है, यह उज्जैन के महाकाल मंदिर के ठीक ऊपर से गुजरती है। अतः मध्यप्रदेश के उज्जैन, रतलाम तथा राजगढ़ जिले कर्क रेखा के सबसे समीपस्थ जिले हैं, जबकि भोपाल, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, जबलपुर, शहडोल, उमरिया आदि जिलों से भी कर्क रेखा गुजरती है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?
A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश
Related Questions - 2
खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?
A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?
A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?
A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी
Related Questions - 5
निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?
A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन