Question :
A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना
Answer : C
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?
A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना
Answer : C
Description :
कर्क रेखा मध्यप्रदेश के मध्य से गुजरती है, यह उज्जैन के महाकाल मंदिर के ठीक ऊपर से गुजरती है। अतः मध्यप्रदेश के उज्जैन, रतलाम तथा राजगढ़ जिले कर्क रेखा के सबसे समीपस्थ जिले हैं, जबकि भोपाल, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, जबलपुर, शहडोल, उमरिया आदि जिलों से भी कर्क रेखा गुजरती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?
A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी
Related Questions - 3
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 5
अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?
A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008