मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?
A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना
Answer : C
Description :
कर्क रेखा मध्यप्रदेश के मध्य से गुजरती है, यह उज्जैन के महाकाल मंदिर के ठीक ऊपर से गुजरती है। अतः मध्यप्रदेश के उज्जैन, रतलाम तथा राजगढ़ जिले कर्क रेखा के सबसे समीपस्थ जिले हैं, जबकि भोपाल, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, जबलपुर, शहडोल, उमरिया आदि जिलों से भी कर्क रेखा गुजरती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?
A) 29 अक्टूबर, 2010
B) 31, अगस्त, 2009
C) 1 नवम्बर, 2010
D) 10 दिसम्बर, 2009
Related Questions - 2
निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः
साहित्यकार - रचना
A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी
Related Questions - 3
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?
A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण है?
A) 75.5 प्रतिशत
B) 78.29 प्रतिशत
C) 83.22 प्रतिशत
D) 85.85 प्रतिशत
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करें:
औद्योगिक कॉम्पलेक्स : स्थान
A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
B) एग्रो कॉम्पलेक्स : रतलाम
C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स : सागर
D) लेदर कॉम्पलेक्स : देवास