Question :

तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?


A) 2.68 लाख हेक्टेयर
B) 3.33 लाख हेक्टेयर
C) 3.85 लाख हेक्टेयर
D) 4.22 लाख हेक्टेयर

Answer : B

Description :


होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। जिससे लगभग 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई किये जाने का लक्ष्य रखा गया है वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण है?


A) 75.5 प्रतिशत
B) 78.29 प्रतिशत
C) 83.22 प्रतिशत
D) 85.85 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है?


A) महानदी घाटी
B) तुंगभद्रा घाटी
C) नर्मदा घाटी
D) तवा घाटी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?


A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer