Question :

तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?


A) 2.68 लाख हेक्टेयर
B) 3.33 लाख हेक्टेयर
C) 3.85 लाख हेक्टेयर
D) 4.22 लाख हेक्टेयर

Answer : B

Description :


होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। जिससे लगभग 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई किये जाने का लक्ष्य रखा गया है वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा असंगत है-


A) सीमा भण्डारी - बैडमिंटन
B) शाश्वत पटेल - हॉकी
C) शबाना कुरेशी - हैण्डबॉल
D) सुप्रीम कौर - बास्केटबॉल

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 3


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 4


मुश्ताक अली किस खेल से सम्बद्ध थे?


A) फुटबॉल
B) टेनिस
C) हॉकी
D) क्रिकेट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?


A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005

View Answer