Question :

तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?


A) 2.68 लाख हेक्टेयर
B) 3.33 लाख हेक्टेयर
C) 3.85 लाख हेक्टेयर
D) 4.22 लाख हेक्टेयर

Answer : B

Description :


होशंगाबाद जिले में इटारसी तहसील ग्राम रानीपुर के पास स्थित तवा वृहत् परियोजना निर्मित की जा रही है। जिससे लगभग 3.33 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई किये जाने का लक्ष्य रखा गया है वर्तमान में इससे 2.47 लाख हेक्टेयर भूमि सींची जा रही है।


Related Questions - 1


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer

Related Questions - 2


एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?


A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer

Related Questions - 4


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 5


‘टू हेल विथ हॉकी’ नामक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?


A) लतीफ अनवर
B) मुश्ताक अली
C) असलम शेरखान
D) इस्माइल अब्बासी

View Answer