Question :

मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) कोरकू
D) माड़िया

Answer : D

Description :


प्रमुख जनजातियाँ और उनकी उप जनजातियाँ निम्नवत् हैः

 

जनजाति    उप-जाति

(1) गोंड : परधान, अगरिया, ओझा, नगारची सोलहास

(2) मारिया : भूमिया, भूईहार, पंडो

(3) कोल : रोतिया, रौतेले

(4) माड़िया : मेटाकोतूर, अबुझमाड़िया, दण्डामी आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर नहीं बहती है?


A) वर्धा
B) बेनगंगा
C) बारना
D) माही

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी हुई थी, वह किस गैस के रिसने के कारण हुई थी?


A) कार्बन मोनोक्साइड
B) हाइड्रोजन सल्फाइड
C) इथाइल सायनाइड
D) मिथाइल आइसोसायनेट

View Answer

Related Questions - 4


तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?


A) 2.68 लाख हेक्टेयर
B) 3.33 लाख हेक्टेयर
C) 3.85 लाख हेक्टेयर
D) 4.22 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer