Question :

मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) कोरकू
D) माड़िया

Answer : D

Description :


प्रमुख जनजातियाँ और उनकी उप जनजातियाँ निम्नवत् हैः

 

जनजाति    उप-जाति

(1) गोंड : परधान, अगरिया, ओझा, नगारची सोलहास

(2) मारिया : भूमिया, भूईहार, पंडो

(3) कोल : रोतिया, रौतेले

(4) माड़िया : मेटाकोतूर, अबुझमाड़िया, दण्डामी आदि।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई किसे माना गया है?


A) ग्राम सभा को
B) ग्राम पंचायत को
C) जनपद पंचायत को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?


A) सभी जिले
B) 18 जिले
C) 31 जिले
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

View Answer