Question :

मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) कोरकू
D) माड़िया

Answer : D

Description :


प्रमुख जनजातियाँ और उनकी उप जनजातियाँ निम्नवत् हैः

 

जनजाति    उप-जाति

(1) गोंड : परधान, अगरिया, ओझा, नगारची सोलहास

(2) मारिया : भूमिया, भूईहार, पंडो

(3) कोल : रोतिया, रौतेले

(4) माड़िया : मेटाकोतूर, अबुझमाड़िया, दण्डामी आदि।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश को ‘साइबर ट्रेजरी गोल्डन आइकन’ पुरस्कार मिला है यह किस क्षेत्र से संबंधित है?


A) संचार
B) सूचना प्रौद्योगिकी
C) शिक्षा
D) व्यापार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 4


‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?


A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची

View Answer