Question :

‘आयुष’ क्या है?


A) एक सरकारी विभाग
B) एक शिक्षा सदन
C) एक नया सम्भाग
D) एक अत्याधुनिक रोगी वाहन

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में वर्ष 2008 में केन्द्र सरकार की तर्ज पर होम्योपैथी आयुर्वेदिक, योग, नेचुरोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को चिकित्सा शिक्षा विभाग से अलग कर एक नया ‘आयुष’ विभाग बनाया गया है। यह मध्यप्रदेश शासन का 52वाँ विभाग होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer

Related Questions - 2


किलों का रत्न किस दुर्ग को कहा जाता है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) मंदसौर का किला
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?


A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई

View Answer

Related Questions - 4


प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


रानी दुर्गावती का प्रसिद्ध किला कहाँ है?


A) मण्डला
B) डिन्डोरी
C) रामगढ़
D) रीवा

View Answer