Question :

‘आयुष’ क्या है?


A) एक सरकारी विभाग
B) एक शिक्षा सदन
C) एक नया सम्भाग
D) एक अत्याधुनिक रोगी वाहन

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में वर्ष 2008 में केन्द्र सरकार की तर्ज पर होम्योपैथी आयुर्वेदिक, योग, नेचुरोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को चिकित्सा शिक्षा विभाग से अलग कर एक नया ‘आयुष’ विभाग बनाया गया है। यह मध्यप्रदेश शासन का 52वाँ विभाग होगा।


Related Questions - 1


वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?


A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%

View Answer

Related Questions - 2


जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः


A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से

View Answer

Related Questions - 3


सिंगरौली कोयला खदानें मध्यप्रदेश के किस जिले में पड़ती है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) नरसिंहपुर
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


अनसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गो की महिलाओं एवं बच्चों को उन्तनि के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश में किस संस्थान/विश्वविद्यालय की स्थापनी की गई है?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
B) महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय
C) विक्रम विश्वविद्यालय
D) डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-


A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है

View Answer