Question :

खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

Answer : A

Description :


कबीर अंसारी हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं। इसी तरह बी. एम. तपाड़िया बैडमिंटन, जाले गोदरेज टेबल-टेनिस तथा अशोक जगदाले क्रिकेट के मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे।


Related Questions - 1


असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्नलिखित में से क्या उपधारित कर सकता है। 


A) दुष्प्रेरण
B) सामान्य आशय
C) सामान्य उद्देश्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 4


अल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?


A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना

View Answer