Question :

खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

Answer : A

Description :


कबीर अंसारी हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं। इसी तरह बी. एम. तपाड़िया बैडमिंटन, जाले गोदरेज टेबल-टेनिस तथा अशोक जगदाले क्रिकेट के मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे।


Related Questions - 1


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. भोज  1. उज्जैन
 B. दुर्गावती  2. विदिशा
 C. समुद्रगुप्त  3. धार
 D. अशोक  4. गोंडवाना

 

कूटः A  B   C  D


A) 4 3 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


विख्यात् ‘आल्हाखंड’ किसकी रचना है?


A) सिंगाजी
B) जगनिक
C) भूषण
D) केशवदास

View Answer

Related Questions - 3


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के मैंगनीज निर्यात निम्न में से किस देश को नहीं किया जाता है?


A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) जर्मनी
D) जापान

View Answer