Question :

बारना नदी पर बनाया गया बाँध किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) देवास

Answer : A

Description :


बारना नदी नर्मदा नदी की उत्तरी सहायक नदी है, जो विन्ध्य पहाड़ियों का जल लाती है। रायसेन जिले के बाड़ी गाँव के निकट इस नदी पर 335 मी. लम्बा तथा 37 मी. ऊँचे बाँध का निर्माण किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित परियोजना तथा उनसे लाभान्वित जिले से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए?


A) पेंच-छिंदवाड़ा
B) बारना-रायसेन
C) थावर-खण्डवा
D) जोबट-ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कब की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 2001
D) 2005

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रुप में अधिसूचित किया है?


A) मुस्लिम
B) बौद्ध
C) जौन
D) पारसी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कितने आकाशवाणी केन्द्र है?


A) 10
B) 18
C) 20
D) 25

View Answer