मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?
A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद
Answer : A
Description :
‘धारवाड़ शैल' समूह मुख्यतः दक्षिण मध्यप्रदेश में पायी जाती है। इस समूह को प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'सौंसर' क्रम के नाम से जाना जाता है, जिसमें मैंगनीज निक्षेपण मिलते हैं। सौंसर के ऊपर अपेक्षया नवीन तथा न्यून कायान्तरण की चट्टानें मिलती है, जिन्हें 'सकोली क्रम' के नाम से पुकारा जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?
A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008
Related Questions - 2
वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?
A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट
Related Questions - 3
भेड़ाघाट में है-
A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?
A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%
Related Questions - 5
पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधिय के लिए मध्यप्रदेश के बजट (2013 -14) में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?
A) 548 करोड़ रु.
B) 572 करोड़ रु.
C) 583 करोड़ रु.
D) 749 करोड़ रु.