Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?


A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद

Answer : A

Description :


‘धारवाड़ शैल' समूह मुख्यतः दक्षिण मध्यप्रदेश में पायी जाती है। इस समूह को प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'सौंसर' क्रम के नाम से जाना जाता है, जिसमें मैंगनीज निक्षेपण मिलते हैं। सौंसर के ऊपर अपेक्षया नवीन तथा न्यून कायान्तरण की चट्टानें मिलती है, जिन्हें 'सकोली क्रम' के नाम से पुकारा जाता है।


Related Questions - 1


देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?


A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?


A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी

View Answer