Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?


A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद

Answer : A

Description :


‘धारवाड़ शैल' समूह मुख्यतः दक्षिण मध्यप्रदेश में पायी जाती है। इस समूह को प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'सौंसर' क्रम के नाम से जाना जाता है, जिसमें मैंगनीज निक्षेपण मिलते हैं। सौंसर के ऊपर अपेक्षया नवीन तथा न्यून कायान्तरण की चट्टानें मिलती है, जिन्हें 'सकोली क्रम' के नाम से पुकारा जाता है।


Related Questions - 1


किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?


A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?


A) मांडू
B) साँची
C) खजुराहो
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?


A) खण्डवा
B) भोजपुर
C) श्योपुर
D) होशंगाबाद

View Answer