Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?


A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद

Answer : A

Description :


‘धारवाड़ शैल' समूह मुख्यतः दक्षिण मध्यप्रदेश में पायी जाती है। इस समूह को प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'सौंसर' क्रम के नाम से जाना जाता है, जिसमें मैंगनीज निक्षेपण मिलते हैं। सौंसर के ऊपर अपेक्षया नवीन तथा न्यून कायान्तरण की चट्टानें मिलती है, जिन्हें 'सकोली क्रम' के नाम से पुकारा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26वाँ
B) 27वाँ
C) 28वाँ
D) 29वाँ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र है?


A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) सागर

View Answer