Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?


A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद

Answer : A

Description :


‘धारवाड़ शैल' समूह मुख्यतः दक्षिण मध्यप्रदेश में पायी जाती है। इस समूह को प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'सौंसर' क्रम के नाम से जाना जाता है, जिसमें मैंगनीज निक्षेपण मिलते हैं। सौंसर के ऊपर अपेक्षया नवीन तथा न्यून कायान्तरण की चट्टानें मिलती है, जिन्हें 'सकोली क्रम' के नाम से पुकारा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट कहाँ लगाया गया है?


A) बैतूल
B) होशंगाबाद
C) झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल कितने सामुदायिक विकासखण्ड हैं?


A) 313
B) 375
C) 414
D) 513

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer