प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है?
A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) कान्हा-किसली
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 1968 में स्थापित किया गया है, जो उमरिया जिले में स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इसलिए इसे 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई
Related Questions - 2
सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले कौन-से है?
A) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया
B) दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना
C) मुरैना, दतिया, भिण्ड, ग्वालियर
D) शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद
Related Questions - 4
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 5
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1