प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है?
A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) कान्हा-किसली
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 1968 में स्थापित किया गया है, जो उमरिया जिले में स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इसलिए इसे 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता है।
Related Questions - 1
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
Related Questions - 3
ओंकारेश्वर जल विद्युत केन्द्र की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
A) 350 मेगावॉट
B) 450 मेगावॉट
C) 520 मेगावॉट
D) 770 मेगावॉट
Related Questions - 4
एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?
A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करेः
व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा
A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा