Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


कालिदास सम्मान की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1980
C) 1982
D) 1985

View Answer

Related Questions - 2


अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 3


पुलिस प्रशासन किस मन्त्रालय के अधीन होता है?


A) गृह
B) संचार
C) विदेश
D) वित्त

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?


A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में एल्केलॉइड फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है?


A) नीमच
B) पन्ना
C) राजगढ़
D) सीधी

View Answer