Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने पॉलिथीन वितरण एवं प्रयोग पर प्रतिबंध कब लगाया?


A) दिसम्बर, 2003
B) जनवरी, 2004
C) सितम्बर, 2005
D) जनवरी, 2006

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ज्ञानवाणी स्टेशन प्रारंभ किया गया है?


A) मंडला
B) भोपाल
C) हरदा
D) सिंगरौली

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना निम्नलिखित में किससे संबंधित है?


A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
C) घरेलू बागवानी के विकास से
D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से

View Answer