Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भडका?


A) 1840
B) 1843
C) 1845
D) 1850

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की साक्षरता दर है-


A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 69.3%

View Answer

Related Questions - 3


देश का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाएगा?


A) बिहार
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer