Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है। प्रदेश की पुरुष साक्षरता कितनी है?


A) 76.80 प्रतिशत
B) 78.7 प्रतिशत
C) 81.21 प्रतिशत
D) 82.67 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26 वाँ
B) 27 वाँ
C) 28 वाँ
D) 29 वाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन है?


A) मंदसौर
B) रतलाम
C) इटारसी
D) इन्दौर

View Answer