निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?
A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई
Answer : D
Description :
अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?
A) रायसेन
B) दतिया
C) रतलाम
D) शहडोल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसयिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है?
A) खजुराहो
B) साँची
C) सतपुड़ा
D) ओरछा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का पहला एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?
A) भोपाल-ग्वालियर
B) इन्दौर-भोपाल
C) ग्वालियर-रतलाम
D) जबलपुर-इटारसी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है