Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

 समारोह  स्थान
 (अ) मध्य प्रदेश समारोह  (1) भोपाल
 (ब) ध्रुपद समारोह  (2) शाजापुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (3) जबलपुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (4)  दिल्ली

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 4 1 3 2
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?


A) अवन्ति
B) अंधन
C) निषद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer