Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में ‘फिलेटेलिक ब्यूरो’ की स्थापना नहीं की गई है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल ‘पचमढ़ी’ किस पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?


A) मैकाल
B) सतपुड़ा
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 4


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) छतरपुर

View Answer