Question :

निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

Answer : D

Description :


अमलाई का कागज कारखाना शहडोल से कुछ दूर कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग पर बिड़ला द्वारा स्थापित किया गया है। इस कारखाने को रीवा, सीधी, मण्डला, बालाघाट से बाँस प्राप्त होता है। केवल शहडोल वन मण्डल से सलाई की लकड़ी मिलती है। इस कारखाने में 90 प्रतिशत कि पुस्तक छपने योग्य एवं लिखाई योग्य कागज बनता है।


Related Questions - 1


जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 2


1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?


A) 3
B) 6
C) 9
D) 11

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खेल एवं युवक कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1971
C) 1975
D) 1982

View Answer

Related Questions - 5


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer