Question :

भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?


A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर.) भौरीगाँव में बनेगा। मानव संसाधन विभाग ने भौगोलिक परिस्थितियों, सड़क और परिवहन आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 225 एकड़ में विस्तृत भौरीगाँव को इस अनुसंधान केन्द्र के लिए बेहतर माना है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?


A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?


A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किस पंचवर्षीय योजना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया?


A) दसवीं
B) ग्यारहवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26 वाँ
B) 27 वाँ
C) 28 वाँ
D) 29 वाँ

View Answer