Question :

भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?


A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर.) भौरीगाँव में बनेगा। मानव संसाधन विभाग ने भौगोलिक परिस्थितियों, सड़क और परिवहन आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 225 एकड़ में विस्तृत भौरीगाँव को इस अनुसंधान केन्द्र के लिए बेहतर माना है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटी बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) पाताल कोट
B) सुनहरी पहाड़ियाँ
C) पनार पानी
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?


A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer