Question :

मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) पचमढ़ी
B) खजुराहो
C) ग्वालियर
D) ओरछा

Answer : B

Description :


अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का खजुराहो का सात दिवसीय नृत्य समारोह भारतीय शास्त्रीय नृत्यों का सबसे बड़ा समारोह है। इसमें नृत्य की सभी विधाओं, जैसे कथक, कुचिपुड़ी ओड़िसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी, मोहनीअट्टम आदि के कलाकार भाग लेते हैं।


Related Questions - 1


ताप्ती नदी का उद्गम कौन से जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) हरदा
C) बैतूल
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी निम्नलिखित में किसे कहा जाता है?


A) बालाघाट
B) सिंगरौली
C) अशोकनगर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर भारत की 16 जनपदों में से कितनी मध्यप्रदेश के इतिहास से सम्बन्धित थी?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 4


इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer