Question :

मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) पचमढ़ी
B) खजुराहो
C) ग्वालियर
D) ओरछा

Answer : B

Description :


अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का खजुराहो का सात दिवसीय नृत्य समारोह भारतीय शास्त्रीय नृत्यों का सबसे बड़ा समारोह है। इसमें नृत्य की सभी विधाओं, जैसे कथक, कुचिपुड़ी ओड़िसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी, मोहनीअट्टम आदि के कलाकार भाग लेते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस तिथि को मध्यप्रदेश में लोक सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया गया है?


A) 15 जुलाई
B) 25 सितम्बर
C) 30 अक्टूबर
D) 5 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?


A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन

View Answer

Related Questions - 3


इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?


A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

लोक साहित्यकार - जन्म स्थल  


A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज

View Answer