मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?
A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सेलखड़ी को 'टाल्क' और 'स्टीएटाइट' भी कहा जाता है। यह राज्य में नर्मदा की पमा घाटी के गोदावरी, लालपुर एवं धरवारा के साथ ही साथ जबलपुर जिले के भेड़ाघाट एवं कपोड़ से भी प्राप्त की जाती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में सफेद शेर वाला अभयारण्य किस जिला में स्थित है?
A) उमरिया
B) दमोह
C) शाजपुर
D) खरगौन
Related Questions - 2
निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?
A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-
(अ) कबीर सम्मान (1) शास्त्रीय संगीत
(ब) मैथिलीशरण (2) भारतीय कविता
(स) लता मंगेशकर (3) हिंदी कविता एवं साहित्य
(द) कुमार गंधर्व (4) सुगम संगीत
अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्न योजनाओं को उनके प्रारंभ किये गये वर्ष के साथ मिलान कीजिए।
योजना का नाम | प्रारंभ किये जाने का वर्ष |
(अ) पढ़ना-बढ़ना आंदोलन | (1) 2004 |
(ब) गाँव की बेटी योजना | (2) 2006 |
(स) कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | (3) 2005 |
(द) पंच 'ज' कार्यक्रम | (4) 1999 |
कूट : अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 3 2 4 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी