Question :

मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?


A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सेलखड़ी को 'टाल्क' और 'स्टीएटाइट' भी कहा जाता है। यह राज्य में नर्मदा की पमा घाटी के गोदावरी, लालपुर एवं धरवारा के साथ ही साथ जबलपुर जिले के भेड़ाघाट एवं कपोड़ से भी प्राप्त की जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है?


A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नगालैण्ड

View Answer

Related Questions - 3


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एच डी सी) द्वारा राज्य के किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन कर्जा इकाई लगाई जाएगी?


A) बैतुल
B) शाजापुर
C) शिवपुरी
D) छतरपुर

View Answer