Question :

चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

Answer : C

Description :


27 फरवरी, 1931 को चन्द्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में बैठे थे। यहीं पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और जब अंतिम गोली बची तो भारत माता का यह सपूत स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गया।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?


A) बैगा
B) मुड़िया
C) दंदामी माड़िया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer