Question :

चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

Answer : C

Description :


27 फरवरी, 1931 को चन्द्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में बैठे थे। यहीं पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और जब अंतिम गोली बची तो भारत माता का यह सपूत स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गया।


Related Questions - 1


"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?


A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) शिवपुरी
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) सम्बलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?


A) ग्वालियर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 5


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer