Question :

चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

Answer : C

Description :


27 फरवरी, 1931 को चन्द्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में बैठे थे। यहीं पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और जब अंतिम गोली बची तो भारत माता का यह सपूत स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1 मई, 2005
B) 29 मई, 2006
C) 1 अप्रैल, 2007
D) 25 अप्रैल, 2008

View Answer

Related Questions - 2


बरगी परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का वन क्षेत्र प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत होना चाहिए?


A) 25.25%
B) 28.20%
C) 30.32%
D) 31.33%

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 5


‘इलाहाबाद लॉ जर्नल’ का सम्पादन किसने किया था?


A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
C) श्री प्रकाश चन्द सेठी
D) श्री राजकुमार केशवानी

View Answer