Question :

चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

Answer : C

Description :


27 फरवरी, 1931 को चन्द्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में बैठे थे। यहीं पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और जब अंतिम गोली बची तो भारत माता का यह सपूत स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गया।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिएः

 

 A. शिवपुरी  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
 B. मण्डला  2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
 C. बस्तर  3. माधव राष्ट्रीय उद्यान
 D. शहडोल  4. माधव राष्ट्रीय उद्यान

 

A  B  C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?


A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer