Question :

चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?


A) ऐशबाग गार्डेन
B) मुगल गार्डेन
C) अल्फ्रेड पार्क
D) शालीमार बाग

Answer : C

Description :


27 फरवरी, 1931 को चन्द्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में बैठे थे। यहीं पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और जब अंतिम गोली बची तो भारत माता का यह सपूत स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गया।


Related Questions - 1


शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?


A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-


A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) हलाली
B) चम्बल
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किस लिए किया जाता है?


A) इमारती लकड़ी के लिए
B) फर्नीचर निर्माण के लिए
C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
D) रेलवे स्लीपर उद्योग में

View Answer