Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत में सबसे अधिक उद्योगविहीन जिले निम्नलिखित किस राज्य में हैं?


A) गुजरात
B) मध्यप्रदेश
C) झारखण्ड
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला राज्यपाल रही हैं-


A) निर्मला बुच
B) सरला ग्रेवाल
C) अलका सरावगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट उद्योग के लिए
B) रेशम उद्योग के लिए
C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक कौन थे?


A) के. एफ. रुस्तमजी
B) बी. एम. शर्मा
C) वी. जी. घाटे
D) बी. के. मुखर्जी

View Answer