Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 2


किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?


A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष

View Answer

Related Questions - 3


पारधी जनजाति निम्नलिखित किस जिले में निवास करती है?


A) भोपाल में
B) रायसेन में
C) सीहोर में
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में कृषि उपकरण फैक्ट्री निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) खण्डवा
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


ISO-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन कौन सा है?


A) सतना रेलवे स्टेशन
B) रीवा रेलवे स्टेशन
C) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
D) इटारसी रेलवे स्टेशन

View Answer