Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग हेतु आयु सीमा कितनी है?


A) 28 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 35 वर्ष
D) 40 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत कहाँ है?


A) छिन्दवाड़ा
B) बालाघाट
C) मण्डला
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य-विधान सभा में अनुसूचित-जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?


A) 36
B) 40
C) 45
D) 47

View Answer