Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है?


A) चम्बल
B) काली सिन्ध
C) केन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रथम उप मुख्यमंत्री कौन थे?


A) कैलाश जोशी
B) वीरेन्द्र सकलेचा
C) मोतीलाल वोरा
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1972
C) 1974
D) 1976

View Answer

Related Questions - 5


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer