Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर है?


A) भोपाल
B) बालाघाट
C) छिन्दवाड़ा
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंच 'ज' अभियान कब से लागू किया गया है?


A) मई, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) अप्रैल, 2007

View Answer

Related Questions - 3


आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?


A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना

View Answer

Related Questions - 4


ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है?


A) प. निमाड
B) विदिशा
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त को अवमानना के मामले में उच्च न्यायालय के समान शक्तियाँ-


A) प्राप्त हो गई है
B) विचारधीन है
C) प्राप्त नहीं हुई है
D) प्रस्तावित ही नहीं है

View Answer