बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
विश्व प्रसिद्ध पाषाणयुगीन मानव द्वारा निर्मित भित्ति गुफाएँ हैं-
A) उदयगिरि की गुफाएँ
B) भर्तृहरि की गुफाएँ
C) बाघ की गुफाएँ
D) भीमबेटका की गुफाएँ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का कौन सा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?
A) प्रकाशचन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुक्ला
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा क्षेत्र चावल तथा कपास का क्षेत्र कहलाता है?
A) खण्डवा
B) शिवपुरी
C) ग्वालियर
D) शाजापुर