Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी


A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?


A) बैगा
B) मुड़िया
C) दंदामी माड़िया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


28 फरवरी, 2012 को प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2012-13 के बजट में सामाजिक एवं सांस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2012 से एक नया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। इस प्ररस्कार का नाम है-


A) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय सम्मान
B) अन्ना हजारे राष्ट्रीय सम्मान
C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय सम्मान
D) नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर ‘कोयला सत्याग्रह’ करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुश्री उमा भारती
C) शिवराज सिंह चौहान
D) बाबूलाल गौर

View Answer