Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


ग्राणीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1960
B) 1965
C) 1985
D) 1994

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है-


A) नरसिंहगढ़
B) खजुराहो
C) अमरकटंक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का एकमात्र घड़ी कारखाना कहाँ स्थित है?


A) बैतुल
B) उज्जैन
C) शिवपुरी
D) गुना

View Answer