Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्य प्रदेश वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?


A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी थी?


A) 1911-1920
B) 1951-1960
C) 1981-1990
D) सभी दशक में बढ़ी है

View Answer