Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 2


बसदेवा लोगा गायन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 3


कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


महाराजा विक्रमादित्य की राजधानी निम्नलिखित में से कहाँ थी?


A) उज्जैन
B) निमाड़
C) विदिशा
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश संदेश समाचार-पत्र पूर्व में किस नाम से प्रकाशित होता था?


A) नव जीवन
B) जीवाजी प्रताप
C) मध्यप्रदेश भ्रमण
D) भारत माता

View Answer