Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) कैलाश चन्द्र जोशी
B) सुन्दर लाल पटवा
C) प्रकाश चंद सेठी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे को मध्यप्रदेश के किस स्थान पर फाँसी दी गई थी?


A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) मण्डला
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 12
B) 13
C) 15
D) 11

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) शहडोल
B) शाजापुर
C) इंदौर
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?


A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम

View Answer