Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन-सा है?


A) इंदौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) नरसिंहपुर

View Answer