बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला कृषकों की एक योजना चलाई जा रही है। यह योजना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से शुरू की गई है?


A) अमेरिका
B) डेनमार्क
C) इजरायल
D) जापान

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?


A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?


A) भीमबेटका
B) कबरा
C) बाघ की गुफाएँ
D) बिलौवा गुफाएँ

View Answer