Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दो से अधिक संतान वालों को पंचायती चुनाव से प्रतिबंधित करने वाले अधिनियम की प्रथम शिकार नानावटी ग्राम की महिला सरपंच शशि यादव हुई। यह ग्राम निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) नीमच
B) बैतुल
C) बालाघाट
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer

Related Questions - 3


जिलेटिन बनाने का कारखाना प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) जबलपुर
C) इंदौर
D) घावड़ा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?


A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

View Answer

Related Questions - 5


व्यवसाय के आधार पर गोंड जनजाति की निम्न उपजनजातियाँ हैः


A) अगरिया
B) ओझा
C) प्रधान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer