Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) श्यामाचरण शुल्क
B) कैलाशनाथ काटजू
C) पं. रविशंकर शुल्क
D) भगवन्तराव मंडलोई

View Answer

Related Questions - 3


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer