Question :
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?
A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर
Related Questions - 2
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मौलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?
A) अनुच्छेद 20
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 18
D) अनुच्छेद 17
Related Questions - 3
शिक्षा गारण्टी योजना में कितने दिनों के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है?
A) 60 दिन
B) 80 दिन
C) 90 दिन
D) 110 दिन
Related Questions - 4
निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?
A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में “लोहानी समिति” का गठन निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किया गया है?
A) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र विभाजन के लिए
B) पंचायतों के लिए वित्त व्यवस्था के स्रोत सुझाने के लिए
C) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के विभाजन के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं