Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


विदिशा _________ नदी के तट पर स्थित है।


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 2


राजा भोज किस वंश के थे?


A) परमान
B) मौर्य
C) चंदेल
D) यादव

View Answer

Related Questions - 3


भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु हुआ?


A) 1956 में
B) 1959 में
C) 1966 में
D) 1969 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस किले के निकटवर्ती क्षेत्र में शुक अर्थात् तोतों का क्षेत्र है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गूजरी महल
C) गिन्नौरगढ़ का किला
D) रायसेन का दुर्ग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?


A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य

View Answer