Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 2


किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

View Answer

Related Questions - 3


बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?


A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी थी?


A) 1911-1920
B) 1951-1960
C) 1981-1990
D) सभी दशक में बढ़ी है

View Answer