Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराव सिधिंया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में “लोहानी समिति” का गठन निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किया गया है?


A) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र विभाजन के लिए
B) पंचायतों के लिए वित्त व्यवस्था के स्रोत सुझाने के लिए
C) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के विभाजन के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम भूमि उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) अशोकनगर
B) बुरहानपुर
C) अनूपपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1982
C) 1984
D) 1989

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय पार्क में सफेद शेर मिलते हैं?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer