Question :
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहाँ स्थित हैं?
A) भेड़ाघाट (जबलपुर)
B) सतना
C) छिन्दवाड़ा
D) दमोह
Related Questions - 2
बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?
A) मण्डला
B) नेपानगर
C) शहडोल
D) नेपानगर और मंडला
Related Questions - 3
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?
A) 1 मार्च, 2008
B) 1 फरवरी, 2009
C) 1 अप्रैल, 2010
D) 1 नवम्बर, 2011
Related Questions - 4
सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?
A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस जिले में असीरगढ़ का किला स्थित है?
A) रायसेन
B) झाबुआ
C) सिवनी
D) मण्डला