Question :

बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की साक्षरता दर है-


A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 69.3%

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 3


तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है?


A) 2.68 लाख हेक्टेयर
B) 3.33 लाख हेक्टेयर
C) 3.85 लाख हेक्टेयर
D) 4.22 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?


A) किनफामसिंह नोगकिनरिह
B) दीनदयाल शोध संस्थान
C) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिसन
D) ओम प्रकाश टाक

View Answer