मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?
A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल
Answer : B
Description :
23 मार्च, 2007 को मध्यप्रदेश विधानसभा ने पिछड़े वर्ग की जाति ‘नाई’ को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने का अशासकीय संकल्प लिया है. इस संकल्प के साथ प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
Related Questions - 1
'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?
A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
A) मर्दनसिंह
B) ढिल्लन सिंह
C) दौलतसिंह
D) हिम्मत सिंह
Related Questions - 3
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 4
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन निम्नलिखित में से क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
A) गिरफ्तारी पूर्व जमानत
B) गिरफ्तारी पश्चात् जमानत
C) परिवीक्षा का लाभ
D) उपुर्यक्त सभी
Related Questions - 5
अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?
A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे