Question :

ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

Answer : D

Description :


ग्वालियर से भोपाल जाते समय बेतवा नदी को पार करना होता है। अतः गाड़ी बेतवा नदी के पुल को पार करती है, जबकि इन्दौर से भोपाल जाते समय गाड़ी पार्वती नदी के पुल से होकर गुजरती है।


Related Questions - 1


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. भोज  1. उज्जैन
 B. दुर्गावती  2. विदिशा
 C. समुद्रगुप्त  3. धार
 D. अशोक  4. गोंडवाना

 

कूटः A  B   C  D


A) 4 3 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?


A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?


A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या है-


A) 354
B) 459
C) 272
D) 264

View Answer

Related Questions - 5


अलीराजपुर जिले में कितनी सहसीलें हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer