Question :

ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

Answer : D

Description :


ग्वालियर से भोपाल जाते समय बेतवा नदी को पार करना होता है। अतः गाड़ी बेतवा नदी के पुल को पार करती है, जबकि इन्दौर से भोपाल जाते समय गाड़ी पार्वती नदी के पुल से होकर गुजरती है।


Related Questions - 1


जबलपुर स्थित मदन महल किला का निर्माण किस शासक ने कराया था?


A) राजा मदनशाह
B) राजा संग्राम शाह
C) राजा मकरंद शाह
D) राजा राजबसन्ती

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?


A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष

View Answer

Related Questions - 4


चम्बल घाटी में डाकुओं के आत्मसमर्पण में निम्नलिखित किस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?


A) सुब्बा राव
B) मधु यादव
C) वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
D) शंकर लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 5


मध्य नर्मदा घाटी जीवाश्मों के संबंध में अत्यंत समृद्ध सिद्ध हुई है। यह घाटी निम्नलिखित किस जिले के बीच स्थित है?


A) होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर
B) सीहोर एवं रायसेन
C) बैतूल एवं छिन्दवाड़ा
D) सिवनी एवं मण्डला

View Answer