Question :

ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

Answer : D

Description :


ग्वालियर से भोपाल जाते समय बेतवा नदी को पार करना होता है। अतः गाड़ी बेतवा नदी के पुल को पार करती है, जबकि इन्दौर से भोपाल जाते समय गाड़ी पार्वती नदी के पुल से होकर गुजरती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?


A) चोल
B) पल्लव
C) चन्देल
D) चालुक्य

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना कौन है?


A) नर्मदा सागर
B) गाँधी सागर
C) इन्दिरा नगर
D) जवाहर सागर

View Answer

Related Questions - 5


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer