Question :

कोरकू बोली के मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बैतूल
B) होशंगाबाद
C) छिंदवाड़ा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की कोरकू जनजाति बहुल जिले बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा एवं खरगौन में मुख्यतः ‘कोरकू बोली’ बोली जाती है। 


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) रायसेन
B) रनसिंहपुर
C) विदिशा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुंतलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer