Question :

मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?


A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय

Answer : B

Description :


बारहसिंगा मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है। इसे दलदली हिरण के नाम से भी जाना जाता है। बारहसिंगा, भारतीय हिरणों की विभिन्न प्रचातियों से अलग एक विशिष्ट प्राणी है जो तीन से अधिक मृग श्रृंगों की शाखा धारण करते हैं। अपनी विशिष्ट विशेषता के कारण ही इसे बारहसिंगा कहा जाता है, जिसका अर्थ है “बारहसिंगों वाला”।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य वेतन आयोग का गठन कब किया गया?


A) दिसम्बर, 2007
B) फरवरी, 2008
C) मार्च, 2008
D) जनवरी, 2008

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 41
B) 45
C) 47
D) 50

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कौन सा खनिज पाया जाता है?


A) ऐल्यूमीनियम
B) एस्बेस्टॉस
C) बेरियम सल्फेट
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित संगीतकारों को उनके सम्बन्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) ख्याल गायन
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) सरोद वादन
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तराना एवं ख्याल गायन
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  तबला वादन

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer