Question :

मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?


A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय

Answer : B

Description :


बारहसिंगा मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है। इसे दलदली हिरण के नाम से भी जाना जाता है। बारहसिंगा, भारतीय हिरणों की विभिन्न प्रचातियों से अलग एक विशिष्ट प्राणी है जो तीन से अधिक मृग श्रृंगों की शाखा धारण करते हैं। अपनी विशिष्ट विशेषता के कारण ही इसे बारहसिंगा कहा जाता है, जिसका अर्थ है “बारहसिंगों वाला”।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer

Related Questions - 2


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित समाचार-पत्र तथा उनके प्रकाशन स्थान से संबंधित गलत जोड़ा बताइए?


A) अंजाम - दतिया
B) अमृत मंथन-देवास
C) दैनिक जनार्दन - इंदौर
D) कर्त्तव्य - दमोह

View Answer

Related Questions - 5


असीरगढ़ का किला स्थित है?


A) नरसिंहपुरा में
B) उज्जैन में
C) बुरहानपुर में
D) सतना में

View Answer