Question :

मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?


A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय

Answer : B

Description :


बारहसिंगा मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है। इसे दलदली हिरण के नाम से भी जाना जाता है। बारहसिंगा, भारतीय हिरणों की विभिन्न प्रचातियों से अलग एक विशिष्ट प्राणी है जो तीन से अधिक मृग श्रृंगों की शाखा धारण करते हैं। अपनी विशिष्ट विशेषता के कारण ही इसे बारहसिंगा कहा जाता है, जिसका अर्थ है “बारहसिंगों वाला”।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर

View Answer

Related Questions - 2


वाणसागर बाँध निर्मित है-


A) चंबल पर
B) नर्मदा पर
C) सोन नदी पर
D) बेतवा नदी पर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सतना जिले मे मैहर क्यों प्रसिद्ध है?


A) संदर खुदाई के लिए
B) प्रसिद्ध संगीत के कारण
C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
D) ज्योतिर्लिंग के लिए

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


शिवपुरी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) काली सिन्ध
B) नर्मदा
C) टोंस
D) धसान

View Answer