Question :

मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?


A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय

Answer : B

Description :


बारहसिंगा मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है। इसे दलदली हिरण के नाम से भी जाना जाता है। बारहसिंगा, भारतीय हिरणों की विभिन्न प्रचातियों से अलग एक विशिष्ट प्राणी है जो तीन से अधिक मृग श्रृंगों की शाखा धारण करते हैं। अपनी विशिष्ट विशेषता के कारण ही इसे बारहसिंगा कहा जाता है, जिसका अर्थ है “बारहसिंगों वाला”।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति मध्यप्रदेश में है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्यपाल राज्य कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख होता है
B) राज्यपाल राज्य में केन्द्र का प्रतिनिधि होता है
C) राज्यपाल राज्य मंत्रिपरिषद् की मन्त्रणा से कार्य करता है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


धुआँधार जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) केन नदी
B) चंबल नदी
C) नर्मदा नदी
D) बेतवा नदी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?


A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer