मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?
A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय
Answer : B
Description :
बारहसिंगा मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है। इसे दलदली हिरण के नाम से भी जाना जाता है। बारहसिंगा, भारतीय हिरणों की विभिन्न प्रचातियों से अलग एक विशिष्ट प्राणी है जो तीन से अधिक मृग श्रृंगों की शाखा धारण करते हैं। अपनी विशिष्ट विशेषता के कारण ही इसे बारहसिंगा कहा जाता है, जिसका अर्थ है “बारहसिंगों वाला”।
Related Questions - 1
पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?
A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह
Related Questions - 2
नर्मदा की सहायक सभी नदियों का जल किस सागर में गिरता है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) खम्भात की खाड़ी
C) कच्छ की खाड़ी
D) मन्नार की खाड़ी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रुप में अधिसूचित किया है?
A) मुस्लिम
B) बौद्ध
C) जौन
D) पारसी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?
A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-
(अ) निन्नौर गाँव – (1) छररपुर
(ब) पीतनगर – (2) धार
(स) खलघाट – (3) खरगौन
(द) जटकरा – (4) सीहोर
कूटः अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4