Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के दिल में वन्य प्राणियों के लिए स्नेह और जागरुकता बढ़ाने के लिए वन्य प्राणियों को गोद लेने की योजना भोपाल के 'वन विहार' राष्ट्रीय उद्यान में प्रारंभ की गई है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 2


सिंगरौली जिला किस तिथि को विधिवत् स्थापित किया गया?


A) 17 मई, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 24 मई, 2008
D) 27 मई, 2008

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता?


A) वीरसिंह देव पुरस्कार
B) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
C) गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार
D) रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1965
C) 1968
D) 1970

View Answer