Question :

मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की स्थापना कब हुई?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की स्थापना 1 सितम्बर,1974 को की गई, जो प्रारंभ में डाक-तार विभाग के अन्तर्गत था, लेकिन 1989 से एक अलग विभाग हो गया है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 3


पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer