Question :

ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं। इनमें साल, सागौन, बाँस की बहुलता है, जबकि ये वन प्रदेश के मण्डला, बालाघाट, और शहडोल जिलों में पाए जाते हैं, न कि रतलाम, शिवपुरी, या मंदसौर में। 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:


A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?


A) हस्तकला में
B) रंगमंच में
C) नृत्यकला में
D) भजन एवं लोकगीतों में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भडका?


A) 1840
B) 1843
C) 1845
D) 1850

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कई जिलों में चल रही डेनिडा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण परियोजना किस देश की सहायता से चल रही है?


A) डेनमार्क
B) डोमिनिकन गणराज्य
C) जापान
D) संयुक्त राज्य अमेरिका

View Answer

Related Questions - 5


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer