Question :

ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं। इनमें साल, सागौन, बाँस की बहुलता है, जबकि ये वन प्रदेश के मण्डला, बालाघाट, और शहडोल जिलों में पाए जाते हैं, न कि रतलाम, शिवपुरी, या मंदसौर में। 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1975
D) 1979

View Answer

Related Questions - 5


अमरकंटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?


A) राजगढ़
B) शहडोल
C) विदिशा
D) दमोह

View Answer