Question :

ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं। इनमें साल, सागौन, बाँस की बहुलता है, जबकि ये वन प्रदेश के मण्डला, बालाघाट, और शहडोल जिलों में पाए जाते हैं, न कि रतलाम, शिवपुरी, या मंदसौर में। 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् का नया नाम क्या है?


A) मध्यप्रदेश खेल न्यायाधिकरण
B) मध्यप्रदेश खेल अनुसंधान संस्थान
C) मध्यप्रदेश खेल प्राधिकरण
D) मध्यप्रदेश खेल विकास आयोग

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?


A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer