ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2
Answer : D
Description :
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं। इनमें साल, सागौन, बाँस की बहुलता है, जबकि ये वन प्रदेश के मण्डला, बालाघाट, और शहडोल जिलों में पाए जाते हैं, न कि रतलाम, शिवपुरी, या मंदसौर में। 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं।
Related Questions - 1
कृषि कार्यों के लिए प्रदेश में कितने घंटे लगातार विद्युत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है ?
A) 6 घंटे
B) 8 घंटे
C) 10 घंटे
D) 12 घंटे
Related Questions - 2
Related Questions - 3
केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?
A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?
A) शहडोल एवं धार
B) जबलपुर एवं उज्जैन
C) राजगढ़ एवं विदिशा
D) रायसेन एवं मण्डला