Question :

ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं। इनमें साल, सागौन, बाँस की बहुलता है, जबकि ये वन प्रदेश के मण्डला, बालाघाट, और शहडोल जिलों में पाए जाते हैं, न कि रतलाम, शिवपुरी, या मंदसौर में। 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए :

 

 विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. सिलिमेनाइट  1. गोविन्दपुर
 B. टिन  2. जबलपुर
 C. एस्बेस्टॉस  3. झाबुआ
 D. फ्लोराइट  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?


A) 1970 में
B) 1981 में
C) 1985 में
D) 1993 में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला कृषकों की एक योजना चलाई जा रही है। यह योजना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से शुरू की गई है?


A) अमेरिका
B) डेनमार्क
C) इजरायल
D) जापान

View Answer

Related Questions - 4


नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?


A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?


A) पम्पापुर
B) नलखेड़ा
C) जमानी नगर
D) कर्बला नगर

View Answer