Question :

ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन 100 से 150 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाए जाते हैं। इनमें साल, सागौन, बाँस की बहुलता है, जबकि ये वन प्रदेश के मण्डला, बालाघाट, और शहडोल जिलों में पाए जाते हैं, न कि रतलाम, शिवपुरी, या मंदसौर में। 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन ने महादेवी वर्मा पुरस्कार की स्थापना कब की?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 2


ग्राणीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1960
B) 1965
C) 1985
D) 1994

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा विजयी दल कौन-सा था?


A) भाजपा
B) कांग्रेस
C) बसपा
D) जनता दल (यू)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस राज्य में सरकारी खरीद में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है?


A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 5


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer