Question :

बालाजी में निम्नलिखित किस देवता का विशाल मन्दिर है?


A) भगवान विष्णु का
B) भगवान भास्कर का
C) भगवान शिव का
D) महाकाल भैरव का

Answer : B

Description :


दतिया से 17 किमी. दूर उनाव में भगवान भास्कर (सूर्य) का विशाल मन्दिर है। यह स्थान बालाजी के नाम से अति प्राचीन समय से चर्चित है। इस मंदिर में सूर्य की प्रतिमा के स्थान पर सूर्य यंत्र स्थापित है


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

View Answer

Related Questions - 2


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा कब आयोजित की थी?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सी रबी की फसल नहीं है?


A) अलसी
B) राई
C) तुअर
D) चना

View Answer

Related Questions - 5


महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?


A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
B) मेयर इन कॉन्सिल
C) नगरपालिका कार्य समिति
D) नगर पालिका कोष समिति

View Answer