Question :

निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


नर्मदा नदी अनूपपुर के अमरकंटक से निकलती है, जबकि चम्बल-महू से एवं ताप्ती-बैतूल से निकलती है. काकरी-बरड़ी से क्षिप्रा नदी निकलती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?


A) छतरपुर
B) टीकमगढ़ में
C) रीवा में
D) गुना में

View Answer

Related Questions - 2


कबीर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति हैं-


A) पं. सत्यनारायण शर्मा
B) गोपाल कृष्णा
C) स्वामी रामस्वरुप शर्मा
D) पूरन चन्द्र

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


कत्था किस वृक्ष की लकड़ी से बनाया जाता है?


A) खैर
B) सागौन
C) महोगनी
D) साल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावाट की इकाई है?


A) बिरसिंहपुर
B) सारणी
C) चचाई
D) छिंदवाड़ा

View Answer