Question :

निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


नर्मदा नदी अनूपपुर के अमरकंटक से निकलती है, जबकि चम्बल-महू से एवं ताप्ती-बैतूल से निकलती है. काकरी-बरड़ी से क्षिप्रा नदी निकलती है।


Related Questions - 1


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


ई-वेट परियोजना का संबंध किससे है?


A) सिंचाई
B) बिजली उत्पादन
C) ग्रामीण शिक्षा
D) पशुपालन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) राजगढ़ में
B) धार में
C) भोपाल में
D) पन्ना में

View Answer