Question :

निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


नर्मदा नदी अनूपपुर के अमरकंटक से निकलती है, जबकि चम्बल-महू से एवं ताप्ती-बैतूल से निकलती है. काकरी-बरड़ी से क्षिप्रा नदी निकलती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले थे?


A) 45
B) 55
C) 61
D) 43

View Answer

Related Questions - 2


‘पार्क इण्टर प्रीटेशन’ योजना कहाँ लागू है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सी नदी मध्यप्रदेश में नहीं बहती है?


A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक शहरी आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) उज्जैन, इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
C) इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर
D) उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?


A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)

View Answer