अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना
Answer : B
Description :
अधिनियम की धारा के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति से अधिनियम में वर्णित अपराधों की श्रेणी में से किसी भी अपराध का दोषी है तो विशेष अदालत उस व्यक्ति को वह स्थान छोड़ने, व्यक्ति की पहचान के लिए उसके माप लेने एवं फोटो लेने तथा उसके साथ अपराध में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों पर आर्थिक एवं कारावास दोनों तरह के जुर्माने लगा सकती है।
Related Questions - 1
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में सर्वाधिक बाल-विवाह कराए जाते हैं?
A) भोपाल एवं शाजापुर
B) ग्वालियर एवं मुरैना
C) जबलपुर एवं झाबुआ
D) इन्दौर एवं रतलाम
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) विलमा | (1) ग्वालियर |
(ब) छेरता | (2) भोपाल |
(स) चटकोरा | (3) मुड़िया |
(द) विनाकी | (4) कोरकू |
(य) रागिनी | (5) बैगा |
कूट : अ ब स द य
A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2
Related Questions - 3
महाजनपद युग में उज्जैन निम्नलिखित में से किसकी राजधानी थी?
A) चेदि
B) अवन्ति
C) अनूप
D) नलपुर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की पहली पारिवारिक महिला लोक अदालत कहाँ लगायी गयी?
A) मंदसौर
B) झाबुआ
C) खरगौन
D) खण्डवा
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?
A) अर्जुन परस्कार
B) विक्रम परस्कार
C) द्रोणाचार्य परस्कार
D) खेल रत्न परस्कार