Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?


A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना

Answer : B

Description :


अधिनियम की धारा के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति से अधिनियम में वर्णित अपराधों की श्रेणी में से किसी भी अपराध का दोषी है तो विशेष अदालत उस व्यक्ति को वह स्थान छोड़ने, व्यक्ति की पहचान के लिए उसके माप लेने एवं फोटो लेने तथा उसके साथ अपराध में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों पर आर्थिक एवं कारावास दोनों तरह के जुर्माने लगा सकती है।


Related Questions - 1


महन्त कल्याणदास की प्रसिद्धि का कारण हैः


A) लोककला
B) मणिपुरी नृत्य
C) भरतनाट्यम
D) कथक नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में तकनीकी परिसर की स्थापना किस जिले में की गई है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) दतिया
D) उमरिया

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव

View Answer

Related Questions - 4


खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?


A) तेल
B) गोंद
C) लाख
D) कत्था

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer