Question :

सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि जोत का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस जिले में है?


A) हरदा
B) सिवनी
C) मण्डला
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer