Question :

सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की प्रथम डी.एन.ए. प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई हैं?


A) नीमच
B) मंदसौर
C) पन्ना
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?


A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची

View Answer

Related Questions - 4


उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में सर्वप्रथम 1905 में विद्युत उत्पादन कहाँ शुरू हुआ था?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) छतरपुर
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer