Question :
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र स्थित है-
A) खंडवा में
B) खरगोन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में
Related Questions - 3
निम्नांकित महल तथा उनकी स्थिति से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-
A) जय विलास महल - ग्वालियर
B) खरबूजा महल - धार
C) बादल महल - रायसेन
D) दाई का महल - मण्डला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन-सा है?
A) रतलाम
B) खरगौन
C) हरदा
D) देवास
Related Questions - 5
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
| जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
| (A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
| (B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
| (C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
| (D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2