Question :
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान/स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है?
A) बानमौर
B) मैहर
C) नया गाँव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
लिम्बाराम का नाम किस खेल से सम्बन्धित है?
A) हॉकी
B) तीरंदाजी
C) 100 मीटर दौड़
D) क्रिकेट
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।
A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
A. हीरा | 1. ग्वालियर |
B. मांडू | 2. धार |
C. चित्रकूट | 3. सतना |
D. गूजरी महल | 4. पन्ना |
कूटः a b c d
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3