Question :
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए-
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
A B C D
A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3
Related Questions - 2
डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?
A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के वार्षिक बजट में सबसे अधिक आय का स्रोत क्या है?
A) वन
B) भू-राजस्व
C) खनिज
D) विक्रय-कर
Related Questions - 5
किसकी अध्यक्षता में गठित आयोग की अनुशंसा पर राजस्थान के कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिलाए गए थे?
A) अलधू आयोग
B) मोहन धर आयोग
C) कालिया आयोग
D) फजल अली आयोग