मध्यप्रदेश का कौन-सा भाग चावल क्षेत्र कहलाता है?
A) पूर्वी क्षेत्र
B) पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण तथा उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
D) उत्तर-पूर्वी तथा पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र
Answer : B
Description :
फसलों के आधार पर मध्यप्रदेश को 7 कृषि क्षेत्रों में बाँटा गया है :
(1) ज्वार का क्षेत्र,
(2) गेहूँ एवं ज्वार का क्षेत्र,
(3) कपास एवं गेहूँ का क्षेत्र
(4) कपास का क्षेत्र,
(5) चावल एवं कपास का क्षेत्र,
(6) चावल, कपास, ज्वार क्षेत्र,
(7) चावल का क्षेत्र
Related Questions - 1
सुमेलित करें:
सूची-I | सूची-II |
(आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान | (1) शिवपुरी |
(ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान | (2) मण्डला |
(स) माधव राष्ट्रीय उद्यान | (3) बस्तर |
(द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान | (4) शहडोल |
कूट : अ, ब, स, द
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 2
सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। | सूची-।। |
A. जरी के बटुए | 1. उज्जैन |
B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट | 2. धार |
C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी क्राफ्ट) | 3. भोपाल |
D. चंदेरी की साड़ियाँ | 4. अशोक नगर |
कूटः (a)(b)(c)(d)
A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2
Related Questions - 3
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?
A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के संबंध में 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
(i) 11वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 10.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो देश की औसत वृद्धि से अधिक है
(ii) 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए राज्य सकल घरेलू उत्पाद में 12 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
(iii) औद्योगिक क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में 10 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित था, 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसका लक्ष्य 12 प्रतिशत रखा गया है
(iv) 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सेवा क्षेत्र में 11.7 प्रतिशत वृद्धि रही, 12वीं पंचवर्षीय योजना में वृद्धि दर 13.75 प्रतिशत निर्धारित की गई है
सत्य कूट का चयन करें:
A) (i) एवं (iv)
B) (ii) एवं (iii)
C) (i), (ii) एवं (iii)
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
1857 के विद्रोह में किस शासक ने आगारा में अंग्रेजों की शरण ली?
A) होल्कर
B) सिंधिया
C) भोंसले
D) उपर्युक्त सभी