Question :

मध्यप्रदेश का कौन-सा भाग चावल क्षेत्र कहलाता है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण तथा उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
D) उत्तर-पूर्वी तथा पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र

Answer : B

Description :


फसलों के आधार पर मध्यप्रदेश को 7 कृषि क्षेत्रों में बाँटा गया है :

 

(1) ज्वार का क्षेत्र,

(2) गेहूँ एवं ज्वार का क्षेत्र,

(3) कपास एवं गेहूँ का क्षेत्र

(4) कपास का क्षेत्र,

(5) चावल एवं कपास का क्षेत्र,

(6) चावल, कपास, ज्वार क्षेत्र,

(7) चावल का क्षेत्र


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ किस पठार में स्थित है?


A) बघेलखण्ड प्रदेश
B) सतपुड़ा का पठार
C) बुंदेलखण्ड प्रदेश
D) रीवा-पन्ना का प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 3


किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?


A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिएः

 

 A. शिवपुरी  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
 B. मण्डला  2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
 C. बस्तर  3. माधव राष्ट्रीय उद्यान
 D. शहडोल  4. माधव राष्ट्रीय उद्यान

 

A  B  C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) रीवा
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer