Question :

मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के वनों में सबसे अधिक सागौन के वन हैं। देश के लगभग 41 प्रतिशत सागौन के वृक्ष मध्यप्रदेश में हैं।


Related Questions - 1


रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?


A) सुहागपुर
B) गुना
C) बालाघाट
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


भर्तृहरि गुफा कहाँ पर स्थित है?


A) आदमगढ़
B) उज्जैन
C) रीवा
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?


A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 4


प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

View Answer