Question :
A) चित्रकूट
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) पन्ना
Answer : A
मध्य प्रदेश मे तुलसी शोध संस्थान कहाँ बनाया जा रहा है?
A) चित्रकूट
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) पन्ना
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में मंदकिनी नदी के पूर्व में संस्कृति विभाग लोक कला अकादमी द्वारा तुलसी शोध संस्थान की स्थापना की जा रही है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?
A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?
A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए
Related Questions - 3
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?
A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?
A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ