Question :

मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

Answer : C

Description :


गुप्त संवत् 116-435 ई. का लेख मध्यप्रदेश के गुना जिले के तुमैन से प्राप्त हुआ है। इस अभिलेख में गुप्त शासक कुमारगुप्त को शरद कालीन सूर्य की भाँति बताया गया है।


Related Questions - 1


भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) गोंडवाना
B) महाकौशल
C) उज्जैन
D) नरवर (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों’ का गठन किया गया है?


A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पुरस्कारों के संबंध में गलत को चुनिए-


A) नरेन्द्र तिवारी पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है
B) डॉ. राधाकृष्णन सम्मान शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिया जाता है
C) अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार राज्य विधान सभा द्वारा दिया जाता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer