Question :

मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

Answer : C

Description :


गुप्त संवत् 116-435 ई. का लेख मध्यप्रदेश के गुना जिले के तुमैन से प्राप्त हुआ है। इस अभिलेख में गुप्त शासक कुमारगुप्त को शरद कालीन सूर्य की भाँति बताया गया है।


Related Questions - 1


परमार वंश की स्थापना किस शासक ने की थी?


A) उपेन्द्र
B) हर्ष
C) भोज
D) मुन्ज

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?


A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों

View Answer

Related Questions - 5


जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ? 


A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला

View Answer