Question :

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

Answer : B

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश में 61 जिले थे। 1 नवम्बर, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से 16 जिले चले जाने से 45 जिले मध्यप्रदेश में शेष बचे थे, लेकिन 2003 में अशोक नगर, अनूपपुर तथा बुहराहनपुर तथा 2008 में अलीराजपुर एवं सिंगरौली नामक पाँच नये जिले बनने से मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 50 हो गयी है।


Related Questions - 1


दियासलाई के डिब्बे बनाने का कारखाना निम्नलिखित किस शहर में स्थित है?


A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) अमलाई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सी नदी नर्मदा की सहायक नदी नहीं है?


A) सिन्ध
B) तवा
C) गार
D) शक्कर

View Answer

Related Questions - 3


जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?


A) प्रत्यक्ष रुप से
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत करके
D) स्वेच्छा से

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer