Question :

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

Answer : B

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश में 61 जिले थे। 1 नवम्बर, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से 16 जिले चले जाने से 45 जिले मध्यप्रदेश में शेष बचे थे, लेकिन 2003 में अशोक नगर, अनूपपुर तथा बुहराहनपुर तथा 2008 में अलीराजपुर एवं सिंगरौली नामक पाँच नये जिले बनने से मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 50 हो गयी है।


Related Questions - 1


काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) कोई प्रकृति नहीं होती

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का गठन कब किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?


A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए

View Answer