Question :

मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

Answer : B

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश में 61 जिले थे। 1 नवम्बर, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से 16 जिले चले जाने से 45 जिले मध्यप्रदेश में शेष बचे थे, लेकिन 2003 में अशोक नगर, अनूपपुर तथा बुहराहनपुर तथा 2008 में अलीराजपुर एवं सिंगरौली नामक पाँच नये जिले बनने से मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 50 हो गयी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब प्रारम्भ हुई?


A) 26 जनवरी, 2000
B) 26 जनवरी, 2001
C) 31 मार्च, 2002
D) 1 अप्रैल, 2003

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?


A) 1970 में
B) 1981 में
C) 1985 में
D) 1993 में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तब तक पद पर बना रहता है, जब तक उसे प्राप्त होता है-


A) राज्यविधान सभा का बहुमत
B) संबंधित राजनीतिक दल के अध्यक्ष का समर्थन
C) राज्य के राज्यपाल का विश्वास
D) ग्राम पंचायत के प्रमुखों का समर्थन

View Answer

Related Questions - 4


रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?


A) साँची स्तूप
B) सतधारा स्तूप
C) धमेख स्तूप
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


चक्रधर फेलोशिप किसके लिये दी जाती है?


A) लोककला
B) शास्त्रीय संगीत
C) शास्त्रीय नृत्य
D) साहित्यिक आलोचना

View Answer