Question :

मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के वनों को पाँच आधारों पर वर्गीकृत किया गया है- प्रादेशिक आधार, भौगोलिक आधार, प्रजातीय आधार, शासकीय आधार तथा वन विभाग के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं। इस वर्गीकरण का उप वर्गीकरण भी किया गया है। जैसे-प्रादेशिक आधार पर वर्गीकरण के अंतर्गत-

 

(1) विंध्यन कैमूर क्षेत्र

(2) मुरैना-शिवपुरी क्षेत्र एवं नर्मदा को दक्षिणी क्षेत्र में विभाजित किया गया है।


Related Questions - 1


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?


A) बैतूल
B) सतना
C) दतिया
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?


A) रुपनाथ (जबलपुर)
B) पानगुडरिया (सीहोर)
C) गुर्जरा (दतिया)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer