Question :
A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात
Answer : C
मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?
A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के वनों को पाँच आधारों पर वर्गीकृत किया गया है- प्रादेशिक आधार, भौगोलिक आधार, प्रजातीय आधार, शासकीय आधार तथा वन विभाग के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं। इस वर्गीकरण का उप वर्गीकरण भी किया गया है। जैसे-प्रादेशिक आधार पर वर्गीकरण के अंतर्गत-
(1) विंध्यन कैमूर क्षेत्र
(2) मुरैना-शिवपुरी क्षेत्र एवं नर्मदा को दक्षिणी क्षेत्र में विभाजित किया गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र है:
A) नर्मदा घाटी
B) मालवा
C) बुंदेलखंड
D) बघेलखंड
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?
A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?
A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान
Related Questions - 5
निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?
A) रतलाम - चेतना
B) बालाघाट - कर्तव्य
C) बुरहानपुर - वीर संतरी
D) मुरैना - युग प्रणेता