Question :

मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के वनों को पाँच आधारों पर वर्गीकृत किया गया है- प्रादेशिक आधार, भौगोलिक आधार, प्रजातीय आधार, शासकीय आधार तथा वन विभाग के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं। इस वर्गीकरण का उप वर्गीकरण भी किया गया है। जैसे-प्रादेशिक आधार पर वर्गीकरण के अंतर्गत-

 

(1) विंध्यन कैमूर क्षेत्र

(2) मुरैना-शिवपुरी क्षेत्र एवं नर्मदा को दक्षिणी क्षेत्र में विभाजित किया गया है।


Related Questions - 1


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?


A) प्रथम
B) तीसरा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2001 की जनगणना के अनुसार देश की जनसंख्या में मध्यप्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत कितना था ?


A) 8.27%
B) 7.22%
C) 6.88%
D) 5.87%

View Answer

Related Questions - 4


उर्दू साहित्य के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) इकबाल सम्मान
B) लतीफ सम्मान
C) हुसैन सम्मान
D) अल्ला-रक्खा सम्मान सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer