मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Answer : A
Description :
खरबूजा महल धार के किले में, मोतीमहल मण्डला में, जहाँगीरी महल ओरछा (छतरपुर) के किले में तथा नौखण्डा महल चंदेरी के किले में स्थित है, जबकि रायसेन में बादल-महल या रोहित महल है।
Related Questions - 1
बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?
A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर
Related Questions - 2
माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?
A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?
A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?
A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर
Related Questions - 5
वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?
A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट