Question :

मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

Answer : A

Description :


खरबूजा महल धार के किले में, मोतीमहल मण्डला में, जहाँगीरी महल ओरछा (छतरपुर) के किले में तथा नौखण्डा महल चंदेरी के किले में स्थित है, जबकि रायसेन में बादल-महल या रोहित महल है।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है। कि-


A) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था
B) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
C) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला देश का ‘सेन्टर प्वाईंट’ कहलाता है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के औद्योगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) भोपाल
B) सागर
C) इन्दौर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा किस राज्य में है?


A) मध्यप्रदेश
B) बिहार
C) ओडिशा
D) उत्तर प्रदेश

View Answer