Question :

मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

Answer : A

Description :


खरबूजा महल धार के किले में, मोतीमहल मण्डला में, जहाँगीरी महल ओरछा (छतरपुर) के किले में तथा नौखण्डा महल चंदेरी के किले में स्थित है, जबकि रायसेन में बादल-महल या रोहित महल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?


A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश का पहला विमान रिपेयरिंग सेंटर निम्न में से किस शहर में खुलेगा?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) रायसेन
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?


A) खण्डवा
B) भोजपुर
C) श्योपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है, उच्च न्यायालय की पीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) (1) और (2) में
D) उज्जैन

View Answer