Question :

मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

Answer : A

Description :


खरबूजा महल धार के किले में, मोतीमहल मण्डला में, जहाँगीरी महल ओरछा (छतरपुर) के किले में तथा नौखण्डा महल चंदेरी के किले में स्थित है, जबकि रायसेन में बादल-महल या रोहित महल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?


A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में आकाशवाणी का शुभारंभ किस स्थान से हुआ?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिल है?


A) सीहोर-विदिशा
B) रतलाम-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन
D) इटारसी-भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) लक्ष्मीबाई योजना
B) अटल बिहारी योजना
C) दीनदयाल योजना
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2012-13 प्रावधान प्रस्तावित किया गया था?


A) 112 करोड़ रु
B) 115 करोड़ रु
C) 119 करोड़ रु
D) 123 करोड़ रु

View Answer