Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


विख्यात् गूजरी महल कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) ग्वालियर में
C) नरसिंहपुर में
D) छिन्दवाड़ा में

View Answer

Related Questions - 2


ताप्ती नदी का उद्गम कौन से जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) हरदा
C) बैतूल
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


महेश्वरी साड़ियाँ इस जिले में निर्मित होती हैं-


A) खंडवा
B) खरगौन
C) उज्जैन
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 4903 किमी. लगभग
B) 5015 किमी. लगभग
C) 5538 किमी. लगभग
D) 6200 किमी. लगभग

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer