Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?


A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम

View Answer

Related Questions - 2


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer