Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?


A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल के भारत भवन का डिजाइन तैयार करने वाले वास्तुकार-


A) चार्ल्स कोरिया
B) फक्रे लायराइट
C) ला कारबूजियर
D) अशोक वाजपेयी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?


A) विधायकों द्वारा
B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D) नगर की जनता द्वारा

View Answer