Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के तट पर मांधाता नगरी किसने बसायी थी ?


A) मुचुकुन्द
B) मांधाता
C) महिष्मत
D) कार्तवीर्य अर्जुन

View Answer

Related Questions - 3


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश मे किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन होता है?


A) चावल
B) गेहूँ
C) ज्वार
D) सोयाबीन

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा स्थान शामिल नहीं है?


A) अमरकंटक
B) होशंगाबाद
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer