Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कोरण्डम निम्न स्थानों/स्थान से प्राप्त होता है-


A) पीपरा
B) गोविन्दपुर
C) चांदनार
D) लम्हेरा घाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम भूमि उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) अशोकनगर
B) बुरहानपुर
C) अनूपपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन-सी योजना लागू की गई?


A) महिला सुरक्षा योजना
B) उषा किरण योजना
C) महिला स्वावलम्बन योजना
D) महिला सशक्तिकरण योजना

View Answer

Related Questions - 4


उर्दू साहित्य के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?


A) इकबाल सम्मान
B) लतीफ सम्मान
C) हुसैन सम्मान
D) अल्ला-रक्खा सम्मान सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय पार्क में सफेद शेर मिलते हैं?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer