Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निम्नलिखित किस स्थान पर फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है?


A) भोजपुर
B) सुनारी
C) मालनपुर
D) पांडुरना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या के प्रतिशत का जिला कौन-सा है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में रेलवे समाचार पूर्ण चन्द्रोदय एवं सत्यबोधनी कहाँ से प्रकाशित होते थे?


A) शाजापुर
B) इन्दौर
C) नागदा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना

View Answer