Question :

निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


प्रदेश के 'मध्य उच्च प्रदेश' को पाँच भागों में बाँटा गया है। इन्हीं में से एक कगार भूमि (विंध्यन स्कार्पलैण्ड) है। भाण्डेर पठार से दक्षिण की ओर चलने पर 'जबेरा का गुम्बद' मिलता है। यह गुम्बद लगभग 29 किमी. लम्बा तथा 13 किमी. चौड़ा है।


Related Questions - 1


लिम्बाराम का नाम किस खेल से सम्बन्धित है?


A) हॉकी
B) तीरंदाजी
C) 100 मीटर दौड़
D) क्रिकेट

View Answer

Related Questions - 2


बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

View Answer

Related Questions - 3


‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

View Answer

Related Questions - 5


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

View Answer