Question :

मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?


A) खण्डवा
B) भोजपुर
C) श्योपुर
D) होशंगाबाद

Answer : B

Description :


धार के महान सम्राट राजा भोज ने भोपाल के पास भोजपुर की स्थापना की थी। यहाँ पर विशाल शिवलिंग वाला शिवमंदिर है जो मध्य भारत का सोमनाथ कहा जाता है। यह मंदिर भोजेश्वर के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’, पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया था?


A) भगतसिंह
B) चन्द्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) रामप्रसाद बिस्मिल

View Answer

Related Questions - 3


कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किन क्षेत्रों में नयी फेलोशिप देना प्रारंभ किया है?


A) स्वतंत्रता संग्राम
B) राजनीति
C) समाजशास्त्र-साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer