Question :

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?


A) नर्मदा, चम्बल, सोन
B) नर्मदा, सोन, बेतवा
C) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
D) बेतवा, सोन, ताप्ती

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों में सबसे बडी चार नदियों का क्रम इस प्रकार है: नर्मदा(1312 वर्ग किमी.) चम्बल (965 वर्ग किमी.) सोन (780 वर्ग किमी.) तथा ताप्ती (724 वर्ग किमी.) है। इसके बाद बेतवा पाँचवीं बड़ी नदी है जिसकी लम्बाई 480 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


बसदेवा लोगा गायन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटियों का बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) उमरिया
B) पचमढ़ी
C) सतना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस इस दिन है-


A) 1 नवम्बर, 1951
B) 2 नवम्बर, 1957
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 26 जनवरी, 1950

View Answer