Question :

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?


A) नर्मदा, चम्बल, सोन
B) नर्मदा, सोन, बेतवा
C) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
D) बेतवा, सोन, ताप्ती

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों में सबसे बडी चार नदियों का क्रम इस प्रकार है: नर्मदा(1312 वर्ग किमी.) चम्बल (965 वर्ग किमी.) सोन (780 वर्ग किमी.) तथा ताप्ती (724 वर्ग किमी.) है। इसके बाद बेतवा पाँचवीं बड़ी नदी है जिसकी लम्बाई 480 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?

 

(1) इंदौर

(2) भोपाल

(3) जबलपुर

(4) ग्वालियर

(5) उज्जैन

 

सही कूट को चुनें-


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?


A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2010-11 का रंगकर्म के क्षेत्र में कालिदास सम्मान किसे दिया गया?


A) अनुपम खेर
B) के. जी. सुब्रमण्यम
C) एन. रेड्डी
D) संयुक्त पाणिग्रही

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाले प्रमुख रेलमार्ग किस राज्य से होकर गुजरते हैं?


A) उत्तरप्रदेश
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 5


लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?


A) ग्वालियर
B) झांसी
C) सतना
D) रीवा

View Answer