राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?
A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट
Answer : D
Description :
राजस्थान और मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र (चंबल नदी पर) की कुल जल-विद्युत उत्पादन क्षमता 172 मेगावॉट है इसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 86 मेगावॉट का है, जबकि जवाहर सागर जल विद्युत केन्द्र में मध्यप्रदेश का हिस्सा 49.5 मेगावॉट का है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 3
अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?
A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-
A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में 'ऑप्टिकल्स फाइबर' कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?
A) बैढ़न
B) मण्डीदीप
C) करोढ़रा
D) बीना