Question :

राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

Answer : D

Description :


राजस्थान और मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र (चंबल नदी पर) की कुल जल-विद्युत उत्पादन क्षमता 172 मेगावॉट है इसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 86 मेगावॉट का है, जबकि जवाहर सागर जल विद्युत केन्द्र में मध्यप्रदेश का हिस्सा 49.5 मेगावॉट का है।


Related Questions - 1


पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर
C) इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर
D) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 5


सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) होशंगाबाद
D) अमलाई

View Answer