राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?
A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट
Answer : D
Description :
राजस्थान और मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र (चंबल नदी पर) की कुल जल-विद्युत उत्पादन क्षमता 172 मेगावॉट है इसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 86 मेगावॉट का है, जबकि जवाहर सागर जल विद्युत केन्द्र में मध्यप्रदेश का हिस्सा 49.5 मेगावॉट का है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार का अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय पुरस्कार 2007 किसे प्रदान किया गया था?
A) अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम
B) विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी
C) श्री योगेन्द्र
D) मणिभवन स्मारक ट्रस्ट
Related Questions - 2
नये आरक्षक एवं प्लाटून कमाण्डरों को प्रशिक्षण देते हैं-
A) छठी वाहिनी जबलपुर
B) श्योपुर
C) नीमच
D) डिण्डोरी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी
A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.
Related Questions - 4
निम्न में से किस विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?
A) अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय, ग्वालियर
B) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?
सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) नोहटा | 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग |
(ब) चित्रकूट | 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग |
(स) साँची | 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग |
(द) विदिशा | 4. बीना-कटनी रेलमार्ग |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3