Question :

भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) राजगढ़
B) रायसेन
C) सीहोर
D) मन्दसौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में ओबेदुल्लागंज से 7 किमी. की दूरी पर स्थित भीमबेटका की गुफाएँ स्थित हैं। इन गुफाओं का संबंद पाषाण कालीन संस्कृति से है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ होता है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल में यूनियन कार्बोइड की गैस दुर्घटना का विवरण सर्वप्रथम इंडियन एक्सप्रेस में कितने प्रकाशित कराया था?


A) राजेन्द्र अवस्थी
B) राजेन्द्र माथुर
C) शरद जोशी
D) राजकुमार केशवाननी

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल गैस त्रासदी से उबारने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया गया?


A) ऑपरेशन फेथ
B) ऑपरेशन विजय
C) ऑपरेशन दमन
D) ऑपरेशन हेल्थ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

View Answer