Question :

मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?


A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एक फसलीय तथा द्विफसलीय कृषि पद्धति को अपनाया जाता है। इसके अंतर्गत प्रदेश की 43% कृषि एक फसलीय कृषि के अंतर्गत आती है, जबकि 70% कृषि द्विफसलीय पद्धति के अंतर्गत आती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है?


A) नील गाय
B) जंगली भैंसा
C) छिन्दवाड़ा
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम कहाँ शुरु हुआ?


A) ग्वालियर
B) नीमच
C) जबलपुर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer