Question :

मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?


A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में एक फसलीय तथा द्विफसलीय कृषि पद्धति को अपनाया जाता है। इसके अंतर्गत प्रदेश की 43% कृषि एक फसलीय कृषि के अंतर्गत आती है, जबकि 70% कृषि द्विफसलीय पद्धति के अंतर्गत आती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 2


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का भरहुत स्तूप कहाँ से खोजा गया?


A) उज्जैन
B) विदिशा
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 1,077 किमी.
B) 1,312 किमी.
C) 1,475 किमी.
D) 1,616 किमी.

View Answer