Question :

मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?


A) बाँधोगढ़
B) ग्वालियर
C) ओरछा
D) मंदसौर का किला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के बाँधोगढ़ के किले में तालाब के किनारे लक्ष्मीनारायण का मंदिर स्थित है। यहीं पर शेषशाही तालाब है, जो प्रसिद्ध चमत्कारी योगी के नाम पर बना था इस किले में क्षीर सागर कुण्ड भी स्थित है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कौन-सी जनजाति ‘कबीर’ पंथी है?


A) कोरकू
B) सहरिया
C) पनिका
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?


A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययन प्राप्त करते हैं?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
B) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) भोपाल विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer