Question :

मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?


A) बाँधोगढ़
B) ग्वालियर
C) ओरछा
D) मंदसौर का किला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के बाँधोगढ़ के किले में तालाब के किनारे लक्ष्मीनारायण का मंदिर स्थित है। यहीं पर शेषशाही तालाब है, जो प्रसिद्ध चमत्कारी योगी के नाम पर बना था इस किले में क्षीर सागर कुण्ड भी स्थित है।


Related Questions - 1


किस संगीतकार का वास्तविक नाम रामतनु था?


A) तानसेन
B) कृष्णराव पंडित
C) शंकरराव पंडित
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 2


आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर मे स्थित है?


A) जबलपुर
B) मसूरी
C) मुंबई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किसमें चीनी मिल नहीं है?


A) दलौदा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) सारंगपुर

View Answer